जोधपुर. राजस्थान पत्रिका में 5 मई को ‘जोधपुर की पाक विस्थापित बस्तियों में कोरोना की घुसपैठ Ó शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. बलवंत मंडा की ओर से जारी आदेश में पत्रिका में विस्तार से प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए जिले के ग्रामीण, नगर निगम उत्तर व दक्षिण व अरबन क्षेत्र में अवस्थित पाक विस्थपित बस्तियां का चिह्नीकरण , संबंधित वार्ड , अनुमानित घर संख्या एवं जनसंख्या , स्थानीय कार्यकर्ता का नाम एवं मोबाइल आदि का विवरण मांगा है। आदेशानुसार प्रत्येक पाक विस्थापित बस्तियों में विशेष ध्यान देते हुए , घर घर सर्वे , कोविड संक्रमण की पहचान , टेस्ट सेम्पलिंग , रोगोपचार एवं वैक्सीनेशन की नियमित कार्रवाई के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदेश जारी किया है। जिले में पाक विस्थापित बस्तियों में कोविड -19 के रोकथाम / नियंत्रण / उपचार गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सीएमएचओ कार्यालय , खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों के मध्य समन्वय के लिए सतीश दवे . अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , कार्यालय हाजा को जिला मुख्यालय पर प्रभारी नियुक्त किया गया। समन्वयक दवे हिन्दू सिंह सोढा , अध्यक्ष , सीमांत लोक संगठन जोधपुर से संपर्क में रहकर , परिक्षेत्र से संबंधित दैनिक रिपोर्टिंग के प्रभारी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे ।
Source: Jodhpur