बाड़मेर. आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर के सभी वार्डों में काढ़ा वितरण शुरू किया गया। स्थानीय वार्ड सात एवं आठ में पार्षद के सहयोग से करीब 3000 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। यह काढ़ा घर-घर जाकर वितरित किया गया। आयुर्वेद विभाग के अनुसर संपूर्ण जिले में प्रत्येक औषधालय प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने आसपास के कोरोना संक्रमित रोगी को आयुर्वेदिक काढ़ा,आयुर्वेद दवाइयां नियमित रूप से दी जाए। जिला अस्पताल में भर्ती सभी कोविड रोगियों को सुबह एवं साय आयुर्वेदिक काढ़ा, गिलोय घनवटी एवं अश्वगंधा चूर्ण नियमित रूप से दिया जा रहा है।
होम्योपैथिक दवाई का वितरण
बाड़मेर. शहर की अम्बेडकर कॉलोनी वार्ड 41 में कोरोना वायरस महामारी के बचाव व इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए किट वितरित किए गए।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बाड़मेर होम्योपैथिक जिला नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर 550 किट की मांग की जिस पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कोडेचा के निर्देशानुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विशेष दवा का वितरण वार्ड में किया गया। इम्यूनिटी बूस्टर डोज़ का वितरण डॉ. दिनेश बालाच, सागर पंवार, कपिल चौहान ने किया।
Source: Barmer News