बाड़मेर. अभाविप ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत युवाओं से आमजन को वैक्सीनेशनल के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है।
एबीवीपी जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने अपील करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को एवं समाज में जागृत करने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ-साथ वैक्सीन से पहले रक्तदान भी कर रहे हैं।
इस वैश्विक महामारी कोरोना का एकमात्र इलाज वैक्सीन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने आसपास के टीकाकरण सेंटर में जाकर टीके लगावएं।
अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।
युवा खुद के खर्चे से वैक्सीनेशन करवा सरकार का सहयोग करें
बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को आर्थिक संकट से उभारने व युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने के लिए राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों से सहयोग की गुहार लगाई है। जिला संरचना प्रभारी सुरेश दाधिच ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशन में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के आह्वान पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्वयं के खर्चे पर वैक्सीनेशन करवाएंगे।
Source: Barmer News