बाड़मेर. जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन की पालना को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीमें बाड़मेर शहर में मुख्य स्थानों पर तैनात रहते हुए बिना वजह बाहर घूमने वालों से सख्ती से पेश आ रही है। इस दौरान वाहन चालकों व बिना मास्क आने वालों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
सिणधरी सर्कल पर पुलिस सख्त
शहर के सिणधरी सर्कल पर पुलिस की टीम हर आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रही है। यहां से बिना वजह निकल रहे लोगों के चालान भी काटे गए और साथ ही घर में रहने के लिए समझाइश भी की गई।
इनसे वसूला गया जुर्माना
जिले में बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा 471 व्यक्तियों से 55300, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 14000, बायतु में 31 से 3900, चौहटन में 12 व्यक्तियों से 2000, सेड़वा में 19 व्यक्तियों से 3100, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 900 , शिव में 3 व्यक्तियों से 300, रामसर में 2 व्यक्तियों से 2000, बालोतरा में 67 से 7200े, धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 200 तथा सिवाना में 62 व्यक्तियों से 3800 को मिलाकर कुल 677 व्यक्तियों से 92,700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
Source: Barmer News