दस स्थाई वारंट में वांछित इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जोधपुर.
डांगियावास थाना पुलिस ने स्थाई वारंटी व इनामी हिस्ट्रीशीटर को गुरुवार को केरियों की ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि बिलाड़ा थानान्तर्गत रामनगर में केरियों की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर जोराराम (40) पुत्र छोगाराम बिश्नोई के खिलाफ पुलिस स्टेशन डांगियावास, सरदारपुरा, चौहाबो, बिलाड़ा, पीपाड़ व बालोतरा में विभिन्न कोर्ट से दस स्थाई वारंट जारी हो रखे हैं। उसके खिलाफ एक हजार रुपए इनाम भी घोषित था। लम्बे समय से उसकी तलाश चल रही है। इस बीच, उसके गांव में होने की सूचना पर हेड कांस्टेबल नैनाराम, कांस्टेबल प्रकाश, अजीत, रमेश कुमार, दिनेश, खुशालराम व मीना ने केरियों की ढाणी में दबिश दी और तलाश के बाद उसे पकड़ लिया। उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वह बिलाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध शराब, हथियार व जाली मुद्रा की तस्करी आदि के 37 मामले विभिन्न थानो में दर्ज है।
Source: Jodhpur