बाड़मेर. राशन की दुकानों पर अब पॉश मशीन से सामग्री लेने में उपभोक्ताओं की बढ़ोतरी हो रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मिलने वाले गेहूं, शक्कर व करोसिन लेने में उपभोक्ता भी पॉश को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
बाड़मेर जिले में साल 2019 के अक्टूबर माह तक जनवरी में पॉश से केरोसिन लेने वाले उपभोक्ता सर्वाधिक रहे। वहीं गेहूं लेने में सितम्बर माह तथा चीनी में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक उपभोक्ता ने पॉश ट्रांजेक्शन का उपयोग करते हुए राशन सामग्री खरीदी।
ये महीने रहे सबसे कम
राशन दुकानों से गेहूं का पॉश से ट्रांजेक्शन मई माह से सबसे कम रहा। इसी तरह चीनी में मार्च तथा केरोसिन लेने में अक्टूबर माह से पॉश से ट्रांजेक्शन करने वाले उपभोक्ता सबसे कम रहे।
पॉश से राशन सामग्री लेने वाले उपभोक्ता
महीना गेहूं शक्कर केरोसिन
फरवरी 373052 2284 149707
मार्च 373610 1967 140010
अप्रेल 371877 6673 116994
मई 365035 5821 136103
जून 379395 11042 88773
जुलाई 389835 12886 14702
अगस्त 374681 8353 3567
सितम्बर 383357 10417 2553
अक्टूबर 380810 18587 1980
ये भी पढ़े..
गिराब में दंत रोग चिकित्सा शिविर आज से
शिव. उपखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिराब में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाइल डेंटल वैन दो शिविर बुधवार से शुरू होगा।
आरबीएसके खंड प्रभारी डॉ. विक्रम सेजू ने बताया कि डेंटल वैन में दांतों से सम्बंधित सभी बीमारियां- दांतों की सफाई, दांत में दर्द, दांत की जड़ों का इलाज, दांतों में खुरचन, दांतों में मसाला भरना आदि नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। शिविर में आरबीएसके से रैफर राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों सहित ग्रामीणजन भी नि:शुल्क इलाज ले सकते हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News