जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने बिस्किट न देने से नाराज होकर कृषि मण्डी के पास झुग्गी झोंपड़ी से लापता बालक को सोमवार शाम तीन घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल ढूंढ निकाला और परिजन को सुपुर्द किया। पुत्र को सकुशल पाकर परिजन और माता पिता ने राहत की सांस ली।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान मण्डी चौराहे के पास एक महिला रोते हुए बदहवास हालत में मिली। पुलिस ने उससे पूछा तो पता लगा कि आठ वर्षीय पुत्र बिस्किट न मिलने पर नाराज होकर लापता हो गया। तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लग पाया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश शुरू की गई। अलग-अलग दिशा में टीमें भेजी गई। इस बीच, लापता बालक झालामण्ड से गुड़ा बिश्नोइयान रोड पर सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठा मिल गया। उसे माता पिता के पास ले जाया गया। पुत्र को सकुशल पाकर परिजन ने राहत की सांस ली।
Source: Jodhpur