Posted on

बाड़मेर. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच बुधवार को अनलॉक हुआ तो मानो बाजार पूरे भर गया। सड़कों पर सुबह 8 से 11 बजे तक कई बार स्थिति बनी की रास्ता जाम हो गया। बाड़मेर की स्टेशन रोड पर दुकानों के आगे दोनों तरफ सैकड़ों दुपहिया वाहनों की कतारें बता रही थी कि बाजार और दुकानों में भीड़ का आलम क्या है।
लॉकडाउन के चलते करीब डेढ़ महीने बाद किराने के साथ अन्य दुकानें भी खुली। सुबह 6 से 11 बजे तक खुले बाजार में आलम यह रहा कि सुबह से ही लोग उमडऩे शुरू हो गए। भीतरी बाजार में तो और स्थिति खराब हो गई। यहां पर दुकानों के आगे भारी भीड़ लगी रही। स्थिति ऐसी भी बनी कि नियंत्रण से बाहर हो गई।
बर्तन, कपड़ों पर खरीददारी का जोर
यहां पर लोग बर्तन और अन्य वस्तुओं की खरीददारी को भारी संख्या में उमड़े। इतने दिनों तक बर्तन की किसी को जरूरत नहीं थी, लेकिन जैसे ही दुकानें खुली तो कपड़ों और बर्तनों की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई।
सोशल डिस्टेंस कहीं नहीं
बाजार में सोशल डिस्टेंस की तो पूरी तरह से धज्जियां उड़ती दिखी। दुकानों पर कतारें लगनी थी लेकिन यहां पर एक साथ भीड़ हो गई। दुकानों के भीतर तक भीड़ भरी हुई थी। जल्दी सामान लेने की मानो होड़ मच गई। दुकानदार भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सामान देने में लगे रहे। सोशल डिस्टेंस के लिए उन्होंने भी किसी को कुछ नहीं कहा। हालांकि कई दुकानदार थे, जो प्रोटोकॉल को मानते हुए चले, लेकिन अधिकांश ने नियमों की जमकर अवहेलना की।
11 बजे बाद भी बंद नहीं हुआ बाजार
शहर में ठीक 11 बजे रेलवे स्टेशन और नगर परिषद में लगा हूटर बजा। इसका संकेत है कि बाजार बंद करने का समय हो गया। लेकिन हूटर बजने के कुछ देर बाद जब पुलिस और प्रशासन का लवाजमा स्टेशन रोड की तरफ रवाना हुआ तो अधिकांश दुकानें खुली थी। पुलिस के जवानों को यहां पर काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दुकानों के आगे नहीं बने गोले
कुछ दुकानों को छोड़ तो अधिकांश दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस के लिए प्रशासन के निर्देश के बावजूद गोले नहीं बनाए। जबकि प्रशासन ने गोले नहीं बनवाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। लेकिन यहां पर दुकानों के आगे लोग कतारों में नहीं, भीड़ में खड़े नजर आए।
फुटपाथ और फुटकर व्यापारियों को बड़ी राहत
अनलॉक होने से फुटपाथ और फुटकर काम करने वालों को बड़ी राहत मिली। सिलाई मशीन दुरुस्त करने और इलेक्ट्रिक सामान की मरम्मत करने वाले श्रमिकों को कई दिनों बाद फिर से काम मिला।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *