बाड़मेर. गिड़ा ग्राम पंचायत शहर में बुधवार को शहीद प्रेमसिंह कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नवल किशोर गोदारा ने कहा कि शहीदों के सम्मान में हर साल मेला भरता है।
वीर प्रेमसिंह ने तीन साल पहले मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी याद में यहां तीन दिन तक कार्यक्रम होगा। इसमें शुक्रवार को मैराथन दौड़ होगी। इसमें क्षेत्र के युवा भाग लेंगे।
कार्यक्रम में शिव से भाजपा नेता खुमाणसिंह सोढा, रालोपा नेता उमेदराम बेनीवाल, मूलाराम बैरड़ रतेऊ, आसूराम भाम्भू, हनुमानराम, जोगाराम जांदू सरपंच खींपसर, नगराज गोदारा सरपंच कुम्पलिया सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच स्व. गंगाराम क्लब पूनियों का तला व शहर के बीच हुआ। इसमें स्व गंगाराम क्लब विजेता रहा।
ये भी पढ़े…
क्रिकेट प्रतियोगिता 14 से
बालोतरा. नगर के महात्मा ज्योतिबाफुले स्टेडियम में संत लिखमीराम महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 14 नवम्बर से माली समाज के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।
विशाल पंवार ने बताया कि उद्धाटन समारोह सुबह 8 बजे होगा। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए की इच्छुक समाज की टीमें 11 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगी।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News