जोधपुर. कोरोना का कहर शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बढऩे के बाद युवाओं ने वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया। ऐसे में शहर के एक युवा दीक्षित परिहार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रति गांव के लोगों को जागरूक करने की पहल की। परिहार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 45+ श्रेणी के तहत लाना चिकित्सा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा था। ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रचार-प्रसार को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं चिकित्सा कर्मचारियों के साथ युवा टीम बनाकर घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों क्षेत्रों में जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया, उन्हें टीकाकरण की महत्वता बताया गया। परिहार ने बताया कि गांवों में डोर टू डोर पैंपलेट बांटने के दौरान कोरोना टीके को लेकर ग्रामीणों में भय व अज्ञानता का माहौल दिखाई दिया। एेसे में उन्हें इसके महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ टीकाकरण करवाने का कार्य भी शुरू किया गया। परिहार अपनी टीम के साथ अब तक ओसियां, डाबड़ी, खाबड़ा, खेतासर सहित विभिन्न गांवों में वैक्सीन टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर चुके हैं।
Source: Jodhpur