चौहटन (बाड़मेर). यहां पहाड़ी रास्ते में कपालेश्वर महादेव मंदिर के निकट बुधवार को संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी पहाड़ी की खाई में गिरी मिली। गहरी खाई में गिरी किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुन मंदिर परिसर में कार्य कर रहे मजदूरों व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अचेतावस्था में किशोरी को खाई से बाहर निकाला तथा चौहटन अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एम्बुलेंस से बाड़मेर रैफर किया गया।
गंभीर घायल किशोरी ने बाड़मेर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी पहचान परमजीत पुत्री सुरेशकुमार छीपा निवासी पातरोली, झुंझुनूं के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता सुरेश कुमार निकटवर्ती एक विद्यालय में शिक्षक हैं। वे चौहटन के सुन्दर नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं।
पुलिस ने शव को बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजन को सूचना देकर मौके पर बुलाया। उसके पिता ने रिपोर्ट पेेश कर बताया कि उसकी पुत्री दोपहर में मंदिर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को ध्याान में रख जांच शुरू की है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News