बाडमेर. पटवारी हड़ताल से किसानों, आमजन व विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा बाड़मेर ने सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 15 जनवरी से जिले में पटवारी हड़ताल पर है जिससे किसानों, विद्यार्थियों व अन्य आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के भूमि व राजस्व सम्बन्धी सारे कार्य अटके हुए हैं।
किसानों को भूमि संबंधी रिकॉर्ड व फसल बीमा सुविधा नहीं मिल रही है। सहकारी व अन्य बैंकों से ऋण नहीं मिल रहा है। विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र नही बन पा रहे हैं। आदूराम मेघवाल ने कहा कि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें।
भादू ने बताया कि जब तक पटवारियो व सरकार के बीच कोई समझौता नही हो तब तक तहसील स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए ताकि किसी का कोई कार्य बाधित न हो।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजुदास भील, जिला मंत्री अनिता चौहान, लक्ष्मण टाक, चम्पतसिंह भंवरिया, नरपतसिंह धारा, खीम सिंह चौहान, अर्जुनसिंह लंगेरा, गजेन्द्रसिंह खारा, राजूसिंह कोटड़ा उपस्थित रहे।
Source: Barmer News