गुड़ामालानी ञ्च पत्रिका . गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेगा हाइवे पर बुधवार को गुजरात की ओर जा रहा ट्रक रुकवा कर तलाशी ली तो इस दौरान ट्क में ईंटों के नीचे छिपा कर ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के 900 कर्टन बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।
गुड़ामालानी थानाप्रभारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अहिंसा चौराहे के पास नाकाबंदी कर मेगा हाइवे पर एक संदिग्ध ट्रक रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी हुई मिली। पुलिस ने ईंटों से भरे ट्रक में ईटों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही 900 कर्टन विभिन्न प्रकार की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर लिया।
साथ ही शराब परिवहन के आरोपी चालक सोहन उर्फ सोनाराम पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी लुखु धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने शराब से भरे ट्रक पुलिस थाना गुडामालानी लाकर शराब के ऊपर बिछा कर रखी गई ईंटें नीचे उतार कर अवैध शराब जब्त की। वहीं चालक से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध शराब नेशनल हाइवे के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Source: Barmer News