चौहटन . निकटवर्ती बीजराड़ थाना क्षेत्र के सरहदी भीलों का तला गांव की सरहद के एक खेत में पुराना मोर्टार बम मिला है। बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बीजराड थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस व बीएसएफ के अधिकारियों ने बम होने की सत्यता की जांच की। प्रारंभिक अवलोकन के बाद राह चलते लोगों या पशुओं के पैरों तले दबकर फ टने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने उसके चारों तरफ रेत के कट्टे भरवा व रखवा कर उसे सुरक्षित करवाया।
उन्होंने बम जिंदा या मृत होने की पड़ताल के बाद उसे सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में निस्तारित करने की बात कही। खेत में मिला यह बम संभवतया सैनिक अभ्यास अथवा युद्ध के समय सरहदी क्षेत्र में बिछाई गई माइन्स का अवशेष होने की आशंका जताई गई है।गौरतलब है कि जिले में बॉर्डर से लगते गांवों में यदाकदा पुराने बम मिलते रहे हैं।
Source: Barmer News