Posted on

बाड़मेर. जिले में एक दिन फिर से 8 नए संक्रमित मिले थे, जबकि गुरुवार को महामारी की दूसरी लहर के दौरान पहला दिन था जब एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था। लेकिन शुक्रवार को फिर से 8 नए संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण का सिलसिला कम हुआ है। ऐसे में नमूनों के मुकाबले काफी कम पॉजिटिव केस आ रहे हैं। लैब से शुक्रवार को मिली 492 नमूनों की रिपोर्ट में 8 केस नए मिले हैं। वहीं 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
जिले में 73 एक्टिव केस
संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब एक्टिव केस केवल 73 है। इनमें से 16 होम आइसोलेशन में है। वहीं अन्य अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स पर भर्ती है। वहीं 16 गंभीर संक्रमित आइसीयू में भर्ती है।
246 अब तक तोड़ चुके दम
संकमण से अब तक जिले में कुल 246 लोग दम तोड़ चुके हैं। महामारी के पहले दौर में कुल 85 लोगों की मौत हुई थी। इस बार 161 संक्रमित की जान गई है। महामारी की दूसरी लहर मौतों के मामलों में दो महीनों से कुछ अधिक समय में ही पहली लहर से दो गुने लोगों को निगल गई।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *