Posted on

बाड़मेर. महामारी के दूसरे दौर के विकराल रूप के चलते पूरे 84 दिनों बाद गुरुवार सबसे राहत भरा दिन रहा। जिले में कुल 593 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमितों की रिपोर्ट में पहली बार 0 आया। यह बाड़मेर के लिए बड़ी राहत की सुकून भरी खबर है।
थार में कहर बरपा चुकी कोरोना महामारी के अब सिमटने के आसार दिख रहे हैं। रफ्तार तो हालांकि काफी पहले से ही धीमी हो गई थी। लेकिन खतरा लगातार बना रहने की आशंकाओं के बीच एक भी संक्रमित नहीं मिलना काफी बड़ी राहत है। संक्रमण अब काफी हद तक कम हो चुका है।
कहर बरपा गया कोरोना
अप्रेल में शुरू हुआ कहर मई तक लगातार बना रहा। देखा जाए तो जून में भी संक्रमित सामने आते रहे। लेकिन मई अधिक विस्फोटक साबित हुआ और पूरे कोविड काल के दौरान सबसे अधिक केस भी मई में मिले और लोगों ने अपनों को सर्वाधिक इस माह में खोया। महीने के आखिरी में कोविड का असर कम होने लगा।
संक्रमितों की संख्या कम होती गई
गत 18 अप्रेल के बाद 24 मई तक लगातार 100 से अधिक संक्रमित ही सामने आए थे। 25 अप्रेल को पहली बार जिले में कुल संक्रमित 99 मिले थे। इसके बाद लगातार कमी आती गई। जून में और भी कमी देखी गई और दूसरे पखवाड़े में 17 जून को एक भी नया केस नहीं मिला।
अप्रेल 2020 में बाड़मेर में आई थी महामारी
गत वर्ष अप्रेल की 8 तारीख को पहला केस जिले में रिपोर्ट हुआ था। इसके बाद संक्रमण का साया बीच में कुछ कम हुआ और राहत मिली। लेकिन दूसरी लहर ने कहर बरपा दिया। फिर से अप्रेल में शुरू हुआ संक्रमितों का दौर जून आते-आते नियंत्रित हुआ है। पिछले दो महीनों अप्रेल और मई में ही 153 मौतें हुई और 9721 लोग संक्रमित हुए। पहले दौर में जहां केवल 85 लोग शिकार बने थे, वहीं दूसरी में कुल 161 अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 246 लोग कोरोना के कारण अब तक दम तोड़ चुके हैं।
कोई नहीं मिला संक्रमित
जिले में गुरुवार को 593 लोगों की जांच रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। अब तक कुल 246 लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
दो महीने रहे भयावह
अप्रेल 2021
3029 संक्रमित
31 मौतें

मई 2021
6692 संक्रमित
122 मौतें

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *