बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनिया के नेतृत्व में 16 सूत्री मांग पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
मुख्य प्रवक्ता मनोहर सिहाग ने बताया कि संघ ने 14 जून को ज्ञापन भेज वार्ता से मांगों के निस्तारण की मांग की थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिस पर संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है।
संघ के जिला कोषाध्यक्ष मालाराम बैरड़ ने बताया 3 से 5 जुलाई ट्विटर अभियान, 9 जुलाई को सीबीईओ/एसडीएम/ तहसीलदार के माध्यम से आंदोलन का नोटिस, 10 से 18 जुलाई तक विधायकों को ज्ञापन देने, 15 जुलाई को विद्यालय स्तर पर भोजनावकाश के समय विरोध सभा , प्रदर्शन, 26 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने तथा 3 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना/ विशाल विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करने के नोटिस के साथ 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा।
संघ के जिला मंत्री विनोद पूनिया ने बताया कि शिक्षकों के लिए पारदर्शी एवं स्थानांतरण नीति लागू करने, प्रतिबंध जिलों की अवधारणा समाप्त करने, तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्ग शिक्षकों के स्थानांतरण करने, महंगाई भत्ते पर लगी रोक शीघ्र हटाने, नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, फिक्स वेतन के स्थान पर नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान देने, समस्त कार्मिकों को चिकित्सा पुनर्भरण सुविधा देने की मांग की।
Source: Barmer News