सिणधरी पत्रिका . उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के बाड़मेर जालोर हाइवे पर खारा फांटा के पास शनिवार दोपहर में जालोर से सिणधरी आने वाली मिनी बस ओवरटेक करते समय अचानक ब्रेक मारने पर पलट गई। बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवार लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो लोगों की गंभीर हालत होने पर बालोतरा रेफर किया गया।
सिणधरी पुलिस थाना हेड कांस्टेबल निम्बाराम ने बताया कि जालोर से सिणधरी आ रही निजी ट्रेवल्स की बस नंबर आरजे 14 पीई 5606 चालक जालोर निवासी फिरोज खां पुत्र जानू खां लेकर आ रहा था, खारा फांटा के पास ओवरटेक करते समय बस चालक की ओर से अचानक ब्रेक मारने पर बस पलट गई। जिससे बस में सवार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर बालोतरा रैफर किया गया। पुलिस ने बस को थाना परिसर में लाकर खड़ा करवाया गया।
पुलिस के अनुसार बस में सवार कांता पुत्री दीपाराम निवासी सजाडा, नीमो पुत्नी नारणाराम निवासी चाडो की ढाणी, पप्पूराम पुत्र गणेशाराम भील निवासी दाखा, अणसी देवी पत्नी गणेशाराम निवासी दाखा, जितेंद्र कुमार पुत्र नारणाराम प्रजापत निवासी चाडो की ढाणी, उगम पत्नी शांतिलाल दर्जी निवासी चाडो की ढाणी, नाथ गिरी पुत्र रतन गिरी स्वामी निवासी सड़ा, देवीलाल पुत्र असलाराम प्रजापत निवासी पायला कला बस पलटने से घायल हो गए। घायलों का सिणधरी अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं दो लोग गंभीर घायल जितेंद्र कुमार व उगम को गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टरों ने बालोतरा रैेफर किया।
Source: Barmer News