Posted on

जोधपुर. कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू किया गया है। इस कड़ी में जोधपुर रेल मण्डल की स्पेशल ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू होगा। ये सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, समय व ठहराव अनुसार ही संचालित होंगी।

– गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर- रेवाड़ी 5 जुलाई से प्रतिदिन।

– गाड़ी संख्या 04824 रेवाड़ी-जोधपुर 7 जुलाई से प्रतिदिन।

– गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर 5 जुलाई से प्रतिदिन।

– गाड़ी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर 6 जुलाई से प्रतिदिन।

गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर- रेवाड़ी 5 जुलाई से प्रतिदिन।

– गाड़ी संख्या 02483 जोधपुर-गांधीधाम 5 जुलाई से सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध व शनिवार को।

– गाड़ी संख्या 02484 गांधीधाम-जोधपुर 6 जुलाई से सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरू व रविवार को।

– गाड़ी संख्या 04810 जोधपुर- जैसलमेर 5 जुलाई से प्रतिदिन।

– गाड़ी संख्या 04809 जैसलमेर-जोधपुर 5 जुलाई से प्रतिदिन।

दिल्ली सराय रोहिल्ला 8 से
– गाड़ी संख्या 02464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 8 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी।

– गाड़ी संख्या 02463 दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर 7 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *