जोधपुर। तीन हजार की आबादी की प्यास बुझाने के लिए जो पानी पहुंचना चाहिए था वह रसूखदारों के फार्महाउस पर जा रहा है। यह पिछले कई वर्षों से हो रहा है ग्रामवासी परेशानी झेल रहे हैं। सोमवार को उनका सब्र जवाब दे गया और पीड़ा लेकर जिला कलक्टर के द्वार पहुंचे।
तिंवरी तहसील के रामपुरा भाटियान गांव के लोग सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। त्रिभुवनसिंह भाटी ने बताया कि गांव की ३ हजार से अधिक की आबादी पिछले एक दशक से पेयजल की अनियमित सप्लाई से परेशान है। माणकलाव फिल्टर हाउस से ६ इंच की पेयजल लाइन से पानी गांव में आता है। पिछले कुछ समय में इस लाइन पर अवैध कनेक्शन काफी बढ़ गए हैं। ५ किमी की इस लाइन पर अवैध कनेक्शन से कई लोगों के फार्म हाउस पर पानी सप्लाई किया जाता है। जिससे कि गांव में जीएलआर व एसआर टंकिया भरी ही नहीं जाती। ग्रामीणों ने इस पूरी लाइन की जांच करवा यहां अवैध कनेक्शन को हटाकर एफआइआर दर्ज करवाने की मांग की है।
Source: Jodhpur