बाड़मेर. मेरा गांव मेरा जिम्मेदारी कार्यकम के तहत ग्राम पंचायत भादरेश में बुधवार को कोरोना सुरक्षा किट वितरण किए गए।
आजाद सिंह राठौड़ ने ग्रामवासियों को कोरोना बचाव के उपाय बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की। राठौड़ ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में लापरवाही ना बरतें। राजवीर सिंह बारहठ भादरेश ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत हर ग्राम पंचायत के हर घर तक टीम पहुंचकर कोरोना बचाव की जानकारी दे रही है।
साहित्यकार महादान सिंह बारहठ भादरेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शक्तिदान, राणीदान, मुरार दान, द्वारकाराम दर्जी,लुम्भा राम, राजूराम, केवलाराम,कौशलाराम आदि उपस्थित थे।
बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कोविड सुरक्षा को लेकर गांवों में किट वितरित किए।
राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिशाला, गेहूं, जालीपा, राणीगांव, बालेरा, बलाऊ, रामदेरिया, लूणू एवं चूली के राजस्व गांवों में मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत कोविड से बचाव के लिए युवाओं, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड सुरक्षा किट वितरित किए गए।
Source: Barmer News