जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान से प्रेरित पर्यावरण प्रेमी युवाओं की टीम जापानी तकनीक से भूतेश्वर वन क्षेत्र के कुमटियों की गाळ के एक हिस्से में वैज्ञानिक तरीके से प्राकृतिक ऑक्सीहब तैयार करने गुरुवार से सघन पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। संत अजनेश्वरधाम से जुड़े भक्तों के सहयोग से सघन पौधरोपण किया गया। सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, नगर निगम उत्तर क्षेत्र की महापौर कुंती देवड़ा, निगम दक्षिण क्षेत्र के उप महापौर किशन लड्ढा, पार्षद नरेंद्र फीथानी, सुनील सम्भवनी, जोधपुर आकशवाणी के मनीष सोलंकी आदि ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक विवेक अग्रवाल ने अभियान के तहत कुल 1500 पौधे रोपित कर नियमित देखरेख की जाएगी। क्षेत्र में नीम, पीपल जैसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले डेढ़ हजार पेड़ पौधे जापानी तकनीक से लगाने की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही है। पौधरोपण में राहुल अग्रवाल, दीपक, आनंद राठी, लक्ष्मण, हरीश , मनोज बोहरा, अमित, प्रवाह फाउंडेशन के मनीष दवे व मोहित सुथार ने सहयोग किया।
Source: Jodhpur