Posted on

बाड़मेर. धोरीमन्ना जार्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक ढाका की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्थानीय जम्भेश्वर मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

आयोजन टीम के सचिव राधेश्याम ढाका ने बताया कि 511 यूनिट रक्त जुटाया गया। स्थानीय युवाओं के साथ बाड़मेर, जालोर, जोधपुर आदि दूर दराज क्षेत्र से भी युवाओं, आला प्रशासनिक अधिकरियों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, एसडीएम सुनील पंवार, एसडीएम दूदाराम हुड्डा, एसडीएम अशोक धेतरवाल, प्रधान इंदुबाला विश्नोई, डॉ. भूपेंद्र विश्नोई, सरनाऊ के ओमप्रकाश ढाका ने भी रक्तदान किया।

एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने कोरोना संकट में रक्तदान को जीवनरक्षक बताते हुए रक्तवीरों की हौंसला अफजाई की। महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर, राजकीय अस्पताल बाड़मेर, सांचौर व धानेरा से ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शिविर में 45 महिलाओं ने रक्तदान किया जिसमें 21 महिलाओं ने जोड़े सहित रक्तदान किया।

डॉ. जगदीश विश्नोई जोधपुर, भीनमाल बीसीएमओ डॉ. दिनेश जाम्भाणी, डॉ. बाबूलाल विश्नोई, डॉ.देवेन्द्र विश्नोई, पूर्व विधायक लाधुराम विश्नोई, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष जयकिशन भादू, पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला उपाध्यक्ष जगदीश गोदारा, ठेकेदार भजनलाल जांगू, सोनड़ी सरपंच भारमलराम शरीक हुए।

अशोक के पिता जयकिशन ढाका, संयोजक भागीरथ ढाका व जितेंद्र खीचड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *