बाड़मेर. राउप्रावि मनाणियों की ढाणी आदर्श ढूंढा बाड़मेर में संस्था प्रधान खेताराम थोरी, अध्यापक गणेश कुलदीप और रामकेश मीणा ने 35 पौधे लगाए।
खेताराम थोरी ने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण के सरंक्षण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं। कोरोनाकाल में जब विद्यालयों में विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं, पौधों की देखरेख कर समय का सदुपयोग भी किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके।
पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
बाड़मेर. ग्राम पंचायत रावतसर में मंगलवार को दुकानदारों ने परिंडे लगाए। रुखबाराम दर्जी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एक दर्जन परिंडे लगाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में एक परिडा अवश्य लगाए। अचलाराम भीचर, बाबूलाल नाई ने गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एक दर्जन परिंडे लगाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में एक परिडा अवश्य लगाए।
Source: Barmer News