Posted on

बाड़मेर. जैन जागृति मंच बाड़मेर की बैठक रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में हुई।

डॉ. प्रदीप पगारिया ने बैठक के एजेण्डे से अवगत करवाया तथा आगे की गतिविधियों के लिए सुझाव आमंत्रित किए। मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कोविड-19 के चलते मंच की बन्द रही गतिविधियों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत पुन: प्रारम्भ करने को लेकर विस्तार चर्चा व विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय देते हुए समय को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। बैठक में मैडल सम्मान समारोह सहित जैन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए उद्योगशाला शुरू करने पर भी मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाओं के लिए आवेदन 27 जुलाई से प्रारम्भ होंगे जो मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन, भूरचन्द बोहरा मारसा, मांगीलाल गोठी, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, महेन्द्र हालावाला, कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा सहित मंच सदस्यों के पास लिखवा सकते हैं।

नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाओं में बेसिक एवं जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में परामर्शदाता किशनलाल वडेरा, परामर्शदाता वीरचन्द वडेरा, सोहनलाल संखलेचा अरटी, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, कोषाध्यक्ष बंशीधर वडेरा, मनसुख पारख, रामलाल जैन, ओमप्रकाश संखलेचा, भूरचन्द बोहरा, महेन्द्र जैन हालावाला, जितेन्द्र बांठिया आदि उपस्थित रहे ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *