बाड़मेर. कोविड महामारी के दूसरे दौर में प्रदेश के कई जिले एक बार कोविड फ्री हो गए तथा एक भी एक्टिव केस नहीं रहा। हालांकि बाद में एक-दो केस फिर आ गए। लेकिन महामारी के दौरान एक बार कोविड फ्री बन गए। लेकिन बाड़मेर जिले में एक्टिव केस अब तक 0 नहीं हो पाए है। यहां पर दो-तीन दिन में एक-दो कोविड केस आने से एक्टिव केस फिर से बढ़ जाते हैं। ऐसे में अभी तक 0 एक्टिव केस वाली स्थिति नहीं बन पा रही है।
महामारी में एक्टिव केस लगातार बढ़े थे और कमी आनी शुरू हुई तो घटने की रफ्तार भी अच्छी थी। लेकिन अब कोविड एक्टिव केस का आखिरी हिस्सा बचा हुआ है, जो लगातार बढ़ता जाता है, एक-दो केस कुछ दिन छोड़कर सामने आ जाते हैं। ऐसे में फिर से एक्टिव केस बढ़ जाते हैं और डिस्चार्ज होने वालों की जगह नए केस आ रहे हैं।
एक्टिव केस में ये भी रहे बाधा
कोविड के एक्टिव केस 0 होने में यहां भर्ती मरीज भी बाधा रहे। कई मरीज लम्बे समय तक अस्पतालों में भर्ती रहे। इसके कारण भी एक्टिव केस बने रहे। कइयों की तो 8-10 बार तक की जांच पॉजिटिव रही।
बाहर से आने वाले मिल रहे पॉजिटिव
बाड़मेर में अभी भी 200-250 कोविड संदिग्धों की रोजाना जांच की जा रही है। इनमें से कोविड आने वालों की संख्या नहीं जैसी है। लेकिन जो पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, वे अन्य प्रदेश या बाहर के किसी स्थान से आने वाले लोग हैं। गत 25 जुलाई को दो पॉजिटिव मिले थे दोनों व्यक्ति बाहर से आए।
होम आइसोलेशन में 2 एक्टिव केस
सीएमएचओ की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में जिले में 6 एक्टिव केस बताए गए हैं। वहीं 2 संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा 4 अन्य अस्पताल में भर्ती की जानकारी दी है।
पिछले पांच दिनों में एक्टिव केस
तारीख एक्टिव
23 08
24 08
25 06
26 04
27 06
—-
अब तक बाड़मेर में कोविड
कुल संक्रमित 15994
कुल डिस्चार्ज 15742
कुल मौतें 246
Source: Barmer News