Posted on

ओसियां (जोधपुर). कस्बे के समीप समदड़ी स्कूल बैठवासिया में मंगलवार को तालाब में दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। दोनों बालिकाएं बकरी चराते-चराते नदी के पास गई थी।

इसी दौरान एक बालिका नहाने के लिए नाडी में गई और वह डूबने लगी तो उसे बचाने दूसरी बालिका भी गई और वह भी पानी में डूब गई। चिकनी मिट्टी होने से फिसलकर दोनों नाडी अंदर चली गई तथा दोनों बालिकाओं की मौत हो गई।

उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया दोनों बालिका की पहचान 13 वर्षीय हसीना पुत्री तेजाराम नट व दस वर्षीय मोनिका पुत्री बचना के रूप में हुई।

सूचना मिलने पर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने उपखंड अधिकारी रतन लाल रेगर, तहसीलदार डालाराम को हाथों-हाथ मौका मुआयना कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए समदड़ी बैठवासिया भेजा। बचाव दल ने देर रात दोनों बालिकाओं के शव ढूंढ कर ओसियां स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां बुधवार को इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *