महिला ने ओढऩे से फंदा लगाकर जान दी
जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत भाटी चौराहे के पास स्थित राजीव गांधी कॉलोनी में एक महिला ने ओढऩे से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया।
एसआइ चतुराराम ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी निवासी मनोहर कंवर (40) पत्नी भोपालसिंह ने कमरा बंद कर ओढऩे से फंदा लगाया। वह सुबह नौ बजे तक कमरे से बाहर नहीं आई तो घरवालों ने आवाज लगाई व दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। परिजन के चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां आए और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे, जहां मनोहर कंवर पंखे के हुक पर ओढऩे के फंदे से लटकी नजर आई। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस मौके पर आई और जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवाया। पति की तरफ से मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया। महिला ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में पता नहीं लग पाया। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
Source: Jodhpur