Posted on

बाड़मेर.टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिंग और एचडब्लूसी पोर्टल पर रोज व मासिक एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। यह बात स्टेट कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री ने कही। वे चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. प्रेमचन्द दीपन की अध्यक्षता में जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर में खण्ड स्तरीय बैठक में संबोधित कर रहे थे।

डॉ.दीपन ने मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, पीसीटीएस, मुख्यमंत्री राजश्री सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री जननी शिशु योजना, एनसीडी आदि योजनाओं की जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. सताराम भाखर ने अंतरा इंजेक्शन की जानकारी दी।स्टेट कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री ने कहा कि नियमित टीकाकरण की मॉनिटरिंग तथा एचडब्लूसी पोर्टल पर प्रतिदिन व मासिक एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें।

बीसीएमओ बाड़मेर डॉ. महिपालसिंह सोढ़ा ने कहा कि राज्य तथा जिला स्तर से दिए गए निर्देशों की पालना सख्ती से की जाए।डॉ. ताराचन्द, डॉ. वर्षाकंवर, बशीर अहमद, पवन नामा, सत्यप्रकाश सोनी, प्रसन्ना, वलसला नायर, अशोक सेजु आदि मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *