जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थानÓ महाअभियान के तहत शुक्रवार को 16 सेक्टर वुमन रॉक क्लब की ओर से श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ा गणेश मन्दिर के सामने स्थित महावीर पार्क में क्षेत्र की गृहणियों और युवतियों तथा बच्चों की ओर से सघन पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ व क्षेत्रीय पार्षद विक्रम सिंह पवार ने देशभक्ति नारों के बीच पौधरोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वुमन रॉक क्लब संयोजक मनीषा मंगलानी ने भी पार्क परिसर में पौधे रोपित उनके नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
रावण का चबूतरा मैदान में पौधरोपण
रावण का चबूतरा मैदान परिसर में पूर्व पार्षद लोकतंत्र सेनानी ओम प्रकाश राठी के 64वें जन्मदिन पर हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत 11 पौधे रोपित किए गए।
प्रियजनों की स्मृति में पौधरोपण
जोधपुर. नवशिक्षा समाज के अध्यक्ष व समाजसेवी गिरीश माथुर ने जन्मदिन व प्रियजनों की स्मृति में सर प्रताप महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर माथुर ने जन्मदिन व अपने प्रियजनों की स्मृति में एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश एक बच्चे की तरह करने का सुझाव दिया। नव शिक्षा समाज के सचिव दीनदयाल माथुर, महाविद्यालय के प्रिंसिपल शम्भु सिंह राठौड़, अंकुर सिंह पंवार, खुशबू माथुर,अंकुर माथुर, राजीव माथुर, अनीश माथुर, शंकर सिंह, संवार लाल और दशरथ सिंह ने भी परिसर में पौधरोपण किया।
Source: Jodhpur