हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी ने सिंगापुर की महिला खरीदार को ८६ हजार रुपए लौटाए
– पुलिस ने व्यवसायी को थाने बुलाकर महिला से ऑनलाइन बात कराई और राशि दिलाई
जोधपुर.
सिंगापुर से ऑनलाइन ऑर्डर व बिल के ८६ हजार रुपए देने के बावजूद हैण्डीक्राफ्ट का सामान न मिलने के मामले में मण्डोर थाना पुलिस ने हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी की महिला से ऑनलाइन बात करवाने के बाद पूरी राशि वापस करा दी।
सिंगापुर की मोहनी पाण्डे ने गत दिनों ई-मेल के जरिए पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) व सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) को शिकायत भेजी थी। जिसमें महिला का आरोप था कि उसने जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर एण्ड एक्सपोर्ट में ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के लिए सम्पर्क किया था। ८६ हजार रुपए का हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर खरीदने का आदेश दिया था। ऑनलाइन भुगतान करने के बावजूद उसे सामान नहीं मिला था। इस शिकायत की जांच शुरू की गई। कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार ने कुलदीप व्यवसायी से सम्पर्क किया और थाने बुलाया, जहां व्यवसायी की ऑनलाइन एप से महिला से बात कराई गई। साथ ही उसके ८६ हजार रुपए रिफण्ड करा किए गए।
Source: Jodhpur