Posted on

बाड़मेर. स्थानीय श्री आदिगौड़ छात्रावास में ज्योतिष स्नेह मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

दीपक रामपुरिया का आरएसएस भर्ती परीक्षा में चयन होने पर समाज की ओर से सम्मान किया गया। शिक्षा प्रमुख बाड़मेर बाबूलाल भरिंडवाल ने छात्रों से दीपक से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर के युवाओं ने जिले के नाम प्रदेश में रोशन किया है।

दीपक के चयन से जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि परिस्थितियां कैसी भी हो मेहनत व हिम्मत से सब कुछ पाया जा सकता है। समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने कहा कि युवा दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़े तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होगी। सारस्वत ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा मार्गदर्शक रहा है। शिक्षा ही वह मार्ग है जिस पर चलकर समाज को सही दिशा दी जा सकती है।

जिलाध्यक्ष अशोक भरिंडवाल ने आभार जताते हुए दीपक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *