जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के प्रति सामाजिक, शैक्षिक, औद्योगिक व स्वयंसेवी संस्थाएं तथा मोहल्ला स्तर पर समितियों व पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े लोगों में पौधरोपण के प्रति खासा उत्साह है। श्रावणी अमावस्या को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिला संगठनों की ओर से आयोजित सावन उत्सव में महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी निभाई। राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत आज विश्नोई कमांडो फोर्स की ओर से बालाजी उद्यान प्रताप नगर में गुलमोहर, शीशम, खारी बदाम, अमरूद ,बड़ (बरगद) पीपली जामुन इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए और कॉलोनी वासियों ने उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया। दईकडा में राजस्थान पत्रिका की मुहिम के तहत बालाजी धाम दईकड़ा में पौधा रोपण किया गया। हरियालो राजस्थान के तहत शिक्षक केशव कुमार कवाडिय़ा के एक माह में 1100 पेड़ लगाने का लक्ष्य के तहत झालामंड गांव में स्थित प्रजापति स्वर्गआश्रम में पीपल, नीम, गुलमोहर, शीशम, खारीबादाम सहित कई प्रजाति के पौधे लगाए गए। पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत डांगियावास बायपास जालेली चंपावता ढाको की ढाणी स्थित महादेव गौशाला परिसर में 250 पौधे लगाकर गौसेवा की गई।
सावन उत्सव में झलका महिलाओं में उत्साह
श्रावणी अमावस्या को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिला संगठनों की ओर से सावन उत्सव उत्साह से मनाया गया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर स्थित बड़ा गणेश मंदिर पार्क में वुमेन रॉक क्लब की महिलाओं की ओर से सावन उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष मनीषा मंगलानी व कार्यक्रम प्रभारी एश्वर्या सिह विष्ठ ने बताया कि सावन के झूले, म्यूजिकल चेयर, रेन डांस में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। वी मल्टीपल क्लब की ओर से सावन उत्सव रविवार को एक निजी होटल में मनाया गया। लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स की ओर से सावन मिलन कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों सहित महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया।
यहां भी हुए आयोजन
ब्रह्मपुरी मध्वेश्वरनाथ महादेव समिति के युवाओं की ओर से प्रतापनगर स्थित वात्सल्यपुरम फाउंडेशन में जरूरतमंद बच़्चों को भोजन, मिठाई व उपहार वितरित क्षेत्र में पौधारोपण किया। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि शारदा गौशाला चांदपोल चौका में परिषद सदस्यों की ओर से गौसेवा की गई।
Source: Jodhpur