बाड़मेर. आदर्श शिक्षण समिति बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक रविवार को आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक बाड़मेर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव पूनमचंद पालीवाल ने जिले के समस्त कार्य का लेखा.जोखा रखा। प्रांत सचिव महेंद्र कुमार दवे ने विद्यामंदिर कार्य में आने वाली कठिनाइयों का समाना कैसे करें की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य रखकर कार्य करें जिससे की सफलता की प्राप्ति हो सके।
उन्होंने कहा कि विद्या मंदिरों केप्रति अच्छा वातावरण है। विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें, मौहल्ला केन्द्र बना कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से सतत सम्पर्क करें व शिक्षण का कार्य अच्छा करवाएं।
द्वितीय सत्र में रमेश शर्मा ने कहा कि विद्यालय की गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की जरूरत व सहशिक्षा की आवश्यकता है। समिति अध्यक्ष भगवानदास मालू ने भी विचार व्यक्त किए।
चेतना नन्द ने कर्मचारी नियमितीकरण, मूलसिंह ने वेतनमान, दिलीप कुमारबंसल ने गृह सम्पर्क विषय पर विचार रखे।
चुनाव पर्यवेक्षक अम्बालाल के सानिध्य में सम्पन्न हुए चुनाव अध्यक्ष मांगीलाल, उपाध्याय दिलीप बंसल, मंत्री मनोज रामावत, कोषाध्यक्ष वन्दना तापडिय़ा को मनोनीत किया गया। जिला उपाध्यक्ष छगन लाल गोयल ने आभार व्यक्त किया।
Source: Barmer News