NAND KISHORE SARASWAT
जोधपुर .जैसलमेर जिले के रामदेवरा और जोधपुर के मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में 8 सितम्बर को भाद्रपद सुदी बीज को लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा। प्राकट्य दिवस से एक माह पूर्व ही जातरुओं के जोधपुर पहुंचने का क्रम में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार को बाबा रामदेव प्राकट्य तिथि श्रावणी द्वितीया को मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में दिन भर भक्तों की रेलमपेल रही। सुबह 5 बजे से ही जोधपुर शहरवासी भी दर्शन के लिए पहुंचने शुरू हो गए। बाबा रामदेव के भक्त मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि मंदिर में शीश नवाने के बाद ही रामदेवरा प्रस्थान करते हैं। जोधपुर के मसूरिया रामदेव मंदिर में इन दिनों प्रतिदिन एक हजार से अधिक जातरू आने लगे हैं। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा के जातरू बसों व दुपहिया वाहनों तथा पैदल भी पहुंच रहे हैं। मंदिर में कोविड गाइडलाइन पालना के साथ ही दर्शन व्यवस्था की गई है।
मसूरिया पहाड़ी पर हो सकता है हादसा
इन दिनों जोधपुर आने वाले जातरू आस्था के चलते मसूरिया वीर दुर्गादास उद्यान के समीपस्थ पहाड़ी पर पहुंचने लगे है। पहाड़ी पर किसी तरह की सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। पहाड़ी के उबड़ खाबड़ मार्ग पर चेतावनी बोर्ड होने के बावजूद जातरू उसे अनदेखा कर दर्शन के लिए पहुंचते है। बारिश के दिनों में फिसलन भरी पहाड़ी किसी हादसे को न्यौता दे सकती है।
बाबा की झांकी के साथ पहुंचे दर्शन को
श्रावणी बीज को बाबा के प्राकट्य दिवस की तिथि होने के कारण पाल रोड मिल्कमैन कॉलोनी क्षेत्रवासी बाबा रामदेव की सजीव झांकी के साथ मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर दर्शनार्थ पहुंचे। दर्शन के बाद मिल्कमैन कॉलोनी में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अरूण गुर्जर, कविता धवल व सहयोगियों ने भजन प्रस्तुत किए।
Source: Jodhpur