जोधपुर.
आरएएस भर्ती के लिए साक्षात्कार में बीस लाख रुपए रिश्वत देने के मामले में निवर्तमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को लम्बी पूछताछ की। एसीबी ने चौधरी का मोबाइल जब्त किया है।
एसीबी के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार तीन आरोपियों से जांच व पूछताछ में जोधपुर के निवर्तमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। तब से वो भूमिगत हो गए थे। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया था। हाईकोर्ट से गिरफ्तारी न करने व जांच में सहयोग संबंधी राहत मिलने पर निवर्तमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी बुधवार को एसीबी के समक्ष पेश हुए। जांच कर रहे एसीबी की सिरोही चौकी प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित पूछताछ करने के लिए जोधपुर पहुंचे। एसीबी की सिटी चौकी कार्यालय में तीन से चार घंटे तक पूनाराम से पूछताछ की गई। तत्पश्चात उन्हें घर भेज दिया गया। जांच में आवश्यकता होने पर एसीबी उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है।
जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा मोबाइल
एसीबी ने पूछताछ के दौरान पूनाराम चौधरी के मोबाइल में व्हॉट्सऐप की जांच की गई, लेकिन उसमें किशनाराम अथवा आरएएस साक्षात्कार से जुड़ी कोई चैट नहीं मिली। एसीबी को अंदेशा है कि चैट डिलीट कर दी गई होगी। ऐसे में उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया। जो जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। जरूरत होने पर जयपुर स्थित एफएसएल भी भेजा जा सकता है।
Source: Jodhpur