बाड़मेर. कोविड से बचाव के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम के तहत गुरुवार को शहर के तेरापंथ भवन, गोलेछा ग्राउंड के सामने, प्रताप जी की प्रोल बाड़मेर में लायंस क्लब बाड़मेर व तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।
लायंस क्लब बाड़मेर अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि मौजूदा समय में यदि कोविड को हराना है तो वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।
मीडिया पर्सन ललित छाजेड के मुताबिक शिाविर में 201 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर प्रकाश खत्री, अशोक सोनी, जसोदा एएनएम, डॉ छगनलाल सोनी, धर्मेश जैन तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा ज्योति सिंघवी, किशनलाल बडेरा आदि मौजूद रहे।
बालोतरा . खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ. आर आर सुथार ने गुरुवार को प्राथमिक चिकित्सालय अराबा व सरवड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। साथ ही सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। साथ ही आरसीएच रजिस्टर की जांच की। व
Source: Barmer News