बाड़मेर. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को बेमौसम बादल तेज गर्जना के साथ खूब बरसे। वहीं शहर में जमकर बारिश का असर नजर आया। अचानक बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। यहां खेतों में खड़ी व कटी फसल बर्बाद हो गई।
बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार रात व बुधवार सुबह जमकर बारिश का दौर चला। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खेतों में फसल पक कर तैयार हो गई थी, अब किसानों ने इसकी कटाई कर खेत में रखा था, अचानक कटी फसल पर बर्बादी के बादल मंडरा गए। बारिश से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। एेसी स्थिति में किसानों की चार माह की मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं बेमौसम हुई बारिश से सर्दी की दस्तक शुरू हो चुकी है। अब मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाएगा। शहर में ज्यादा बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया।
रात को हुई थी बूंदाबांदी
बाड़मेर में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। बीच में कुछ देर के लिए धूप निकली। वहीं रात करीब 8 बजे बाद अचानक मौसम पलटा। कुछ ही देर में तेज बौछारों के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। करीब 15-20 मिनट बाद बूंदाबांदी थम गई। इससे मौसम में सर्दी का असर बढ़ गया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News