Posted on

जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह रविवार 15 अगस्त को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुआ। उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा व प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहरण किया। वहीं मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व शनिवार को पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए राष्ट्रीय पर्व को अधिकारी-कर्मचारी सावधानी पूर्वक मनाया गया।

परेड का संचालन
समारोह में परेड कमंाडर पुलिस लाइन निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में विभिन्न टुकडिय़ां ने परेड की। इसमें भंवरलाल के नेतृत्व में प्रथम बटालियन आरएसी, एसआई दिनेश के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस आयुक्तालय पुरूष, एसआई पुखराज मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस जोधपुर ग्रामीण, एसआई ललिता के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस आयुक्तालय महिला, जब्बरसिंह के नेतृत्व में होमगार्ड पुरूष, भारती के नेतृत्व में होमगार्ड महिला, कैडेट जया नेगी के नेतृत्व में एनसीसी 6 राज गल्र्स, पवन वैष्णव के नेतृत्व में एनसीसी बॉयज 6 राज, रामनिवास के नेतृत्व में स्काउट गाइड पुरूष व कुमारी भारति विश्नोई के नेतृत्व में स्काउट गाइड गल्र्स की टुकड़ी ने हिस्सा लिया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *