जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी को बंधक बनाकर दो युवतियों संग अश्लील वीडियो बनाने व पांच लाख रुपए व 25 लाख के चेक वसूलने के मामले में एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। एक लाख रुपए व 25 लाख रुपए के चेक और दस्तावेज भी बरामद किए गए। दो अन्य युवतियों की तलाश की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि प्रकरण में मूलत: नाथड़ाऊ हाल पाल में भीलों की ढाणी निवासी सुमेराराम (55) पुत्र राणाराम सैन, बाड़मेर में मण्डली थानान्तर्गत खिमरखिया निवासी फतेह खान (35) पुत्र नूरे खां और पाल में नई बस्ती निवासी महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला के साथ रहने वाली दो युवतियां भी मामले में शामिल थी। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर महिला व फतेह खान को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जबकि सुमेराराम को रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। जिससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी फतेह खान से पांच लाख रुपए का चेक, महिला से दस लाख रुपए का चेक, फर्जी दस्तावेज व अश्लील वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल और सुमेराराम से अश्लील वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, फर्जी दस्तावेज, दस लाख रुपए का चेक व ब्लैकमेल कर वसूले एक लाख रुपए बरामद किए गए। अन्य राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur