Posted on

सरणू चिमनजी. ग्राम पंचायत सरणू पनजी मुख्यालय पर स्थित जीएसएस पर निजी कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों के अभाव में जानजोखिम में डाल कार्य करने को मजबूर है। सरणूपनजी, सरणू चिमनजी, होडू,सांजटा, खरंटिया,संणपा को बजली आपूर्ति देने वाले जीएसएस पर रातमें विद्युत आपूर्ति शुरू करने या किसी कारण शटडाउन करने के दौरान कार्मिकों की जान जोखिम में रहती है।

बिजलीघर में विद्युत आपूर्ति बंद होने पर दुरुस्तीकरण के लिए आपात बिजली सुविधा नहीं होने पर अंधेरे में कार्मिक कार्य करते हैं। बिजली घर में लाइट नहीं होने की वजह से पूर्व एक निजी कर्मचारी की मौत करंट लगने से हो गई थी। वह रात में मोबाइल टॉर्च के माध्यम से लाइट जोड़ रहा था।

जल रहे ट्रांसफार्मर- गांव में लगे पुराने ट्रांसफर आए दिन जल जाते हैं जिसका मुख्य कारण बिजली लाइनों की लम्बी दूरी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है।

स्कू  ल में विद्युत तंत्र का खतरा- ग्राम पंचायत मुख्यालय की दो विद्यालय के खेल मैदान से मुख्य बिजली की लाइन गुजरती है जिसको लेकर भी कई बार अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक इसके नहीं हटाया गया है।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित जीएसएस पर निजी कर्माचारियों को नियुक्त किया गया है लेकिन सुरक्षा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया। डिस्कॉम उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं जाए जिससे कि कोई जनहानि न हो।- हिन्दुसिंह, समाजसेवी सरणू पनजी

सरणू पनजी जीएसएस पर निजी कर्माचारियों को सुरक्षा उपकरणों के अभाव में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। एक कार्मिक की मौत के बाद विभाग के अधिकारियों ने लिखित में दिया था कि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाएंगे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।- किशोर सिंह मुढ़ण,निजी कर्मचारी जीएसएस सरणूपनजीठेकेदार की जिम्मेदारी- सरणूपनजी जीएसएस पर रात को रोशनी के लिए लाइट लगाने के लिए फिलहाल हमारे पास लाइटें उपलब्ध नहीं हैं, लाइटें आएगी तब लगा देंगे। जीएसएस ठेके पर दिया हुआ है, उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है।– आशीष बैरवा, सहायक अभियंता डिस्कॉम सिणधरी

उपकरण उपलब्ध नहीं- फिलहाल हमारे पास उपकरण उपलब्ध नहीं है। दो-चार दिन में सभी उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे।– लक्ष्मण पटेल, निजी कंपनी सुपरवाइजर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *