जोधपुर। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधओं व सुरक्षा को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
महापौर ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्धारित गाइडलाइन के साथ ही मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की गई है। आयुक्त दक्षिण पुरोहित ने बताया कि मेले के आयोजनों पर पूरी तरह से रोक है, लेकिन दर्शनों के लिए खुला रहेगा। गाइडलाइन को लेकर मंदिर ट्रस्ट के साथ विस्तार से चर्चा की गई है। मंदिर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। वे ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कम से कम कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। इस दौरान उपमहापौर किशन लड्ढा, पार्षद अमरलाल वर्गी, घनश्याम भाटी, मोहित ओझा, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, एसई विनोद व्यास, मुख्य सफाई निरीक्षक रमेश गिरी व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Source: Jodhpur