बाड़मेर. बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन मौसम का तांडव चला। बुधवार पूरी रात बरसात का सिलसिला चला। इसके बाद गुरुवार सुबह 6 बजे से फिर भीषण मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया, जो करीब 10 बजे तक लगातार चला।
बेमौसम की बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिला कलक्टर ने गुरुवार को आदेश जारी कर बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र की समस्त 12वीं तक की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। लेकिन इससे पहले स्कूल खुल चुके थे। बाद में बच्चों को स्कूल से घर लौटना पड़ा। इस दौरान मौसम का कहर पूरे बाड़मेर में बरस रहा था।
लगातार दो दिन से मौसम का कहर
पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार दूसरे दिन भी बना रहा। पश्चिमी राजस्थान में इसका सर्वाधिक असर बाड़मेर और जैसलमेर में नजर आ रहा है। दोनों स्थानों पर लगातार तूफानी बरसात का सिलसिला चला है। बाड़मेर में काली घटाओं के कारण दिन में अंधेरा छा गया।
गांवों में पोल उखड़े, खेतों में नुकसान
जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में खेतों में भारी नुकसान हुआ है। कटी फसल तूफानी बरसात से चौपट हो गई। वहीं बिजली के पोल गिर गए। आपूर्ति रात से ठप पड़ी है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News