Posted on

बाड़मेर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले अल्पसंख्यक सम्मेलन जिलाध्यक्ष अकबर खान समेजा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को विकास से वंचित रखा।

भाजपा के नाम से डरा धमका कर रखा, हर वर्ग को गुमराह किया। अल्पसंख्यक वर्ग के विकास में भाजपा कोई भेदभाव नहीं रखती है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में इस बार अल्पसंख्यक का अच्छा सहयोग रहा जिसकी बदौलत से भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक को दबा कुचला रखना चाहती है।

पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक के वोट लेना ही चाहती हैं उनका विकास नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र की बात कहते हुए राज्य सरकार को याद दिलाया कि मदरसा पैरा टीचर्स नियमित करने व अल्पसंख्यक से किए वादे भूल चुके हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, किसान मोर्चा की जिलाध्यक्ष रणवीर भादू, साखर खान, शौकत खान, अली साउद, मलकदीन पन्नू, हाजी साहेबना, तैयब खान सोलंकी, रहीम बुकड, इस्माइल डबे का पार, यासीन आलु तला उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *