Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को 123 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत शुक्रवार को मतदान दलों की रवानगी होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हंै। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर में 60 एवं बालोतरा में 63 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। यहां क्रमश: 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है।

दिव्यांगों के लिए समुचित होंगे इंतजाम
मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली एवं फ र्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। पार्षद सदस्य पदों के लिए शनिवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी।

मतदान केंद्रों पर होगी सूचना प्रदर्शित
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला एवं बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान केन्द्रों पर पीले रंग की पृष्ठभूमि में काले रंग से वार्ड संख्या एवं भाग संख्या, मतदान केन्द्र के क्रमांक संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट तथा क्रमश: 9 एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

30 संवदेनलशील केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता
बाड़मेर एवं बालोतरा में 30 संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकों के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे।

सूखा दिवस घोषित
वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 से 16 नवंबर को शाम 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर एवं बालोतरा में नगर परिषद चुनाव के दौरान पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करणसिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

प्रभावी कानून व्यवस्था
नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाजकंटों को पाबंद करवाने, गिरफ्तारी वारंट के निस्तारण, लाइसेंस सुदा हथियारों को अस्थायी रूप से जमा करने के अलावा विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात के निर्देश दिए गए हैं।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *