Posted on

बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के धोरीमन्ना रोड़ पर कुशल वाटिका के पास शुक्रवार रात बोलेरो व रोडवेज की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसें में बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई और चार जनों की मौत हो गई। जबकि दस जने गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस के अनुसार बोलेरो वाहन में सवार सरिता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, बालीदेवी (25) पत्नी मोहनलाल निवासी भंवार, भंवरीदेवी (22) पत्नी श्रवण, पप्पूदेवी (40) पत्नी बाबूलाल निवासी सांवा की मौत हो गई।

जबकि बाबूलाल पुत्र जगमाल निवासी सांवा, ओमप्रकाश पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा, प्रवीण पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा, सिणगारी पत्नी मालाराम, हीरोदेवी पत्नी सुजानाराम निवासी सांवा, बुद्धराम पुत्र केसराराम निवासी सदराम की बेरी, रामेश्वरी पत्नी बाबूलाल निवासी गडरारोड़, मिरगा पत्नी अन्नाराम निवासी पूनासा, भजनलाल पत्नी सुखराम निवासी सांवा, श्रवण पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा गंभीर घायल हो गए। उन्हें राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे
जोधपुर के लोहावट से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब 18 जने बोलेरो में सवार होकर सदराम की बेरी (सेड़वा) की तरफ लौट रहे थे। सभी घायल व मृतक एक-दूसरे के रिश्तेदार है।

कलक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल
हादसें के बाद जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी नरपतसिंह, एडीएम ओमप्रकाश विश्रोई, सदर थानाधिकारी लीलसिंह भाटी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों के उपचार को लेकर जानकारी जुटाई। साथ ही देररात एएसपी नरपतसिंह घटनास्थल पहुंचे। जहां हादसें की पूरी जानकारी जुटाई।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *