Posted on


समदड़ी (बाड़मेर). रानीदेशीपुरा सरहद में टांके में कूदकर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवो को टांके से बाहर निकाल व समदड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा। सहायक थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि चन्द्रा (19) पुत्री गेपरराम व हुकमाराम (19) पुत्र सोनाराम निवासी सुरपुरा ने रानीदेशीुपरा सरहद स्थित सड़क के किनारे सूने खेत के पास पानी से भरे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रात्रि का घटना- पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात्रि की है। दोनों प्रेमी युगल रात्रि को अपने परिजन के सोने के बाद घर से चुपचाप निकले। सुबह घर से किशोर, किशोरी के गायब होने पर परिवार वालों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की। खेत व दूसरों के खेतों में बने टांको की तलाश करने पर दोपहर बाद रानीदेशीपुरा सरहद स्थ्ïिात टांके में शव मिले। टांके में कूदने से पहले युगल आपस में हाथ बांधे। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। निसं

यह भी पढ़ें…हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ को गई पुलिस को महिला ने पीटा, गाड़ी के शीशे तोड़े

बालोतरा. क्षेत्र के कुड़ी गांव में बुधवार को चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर व चोरी के संदिग्ध आरोपी से पूछताछ के लिए गई पचपदरा पुलिस पिट गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मौके से भाग गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की मां को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया।
जानकारी के अनुसार पचपदरा में कुड़ी गांव के विद्यालय से लेपटॉप चोरी का मामला दर्ज हुआ। प्रकरण में बुधवार दोपहर पचपदरा थाने के हैड कांस्टेबल तगाराम, एक महिला कांस्टेबल व एक-दो अन्य पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर व चोरी के संदिग्ध आरोपी जालाराम पुत्र हेमाराम भील से पूछताछ करने के लिए गई। इस दौरान आरोपी हिस्ट्रीशीटर घर से कुछ दूरी पर पुलिस को मिल गया।

पुलिसकर्मियों ने उससे गली में ही पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के आने पूछताछ की जानकारी हिस्ट्रीशीटर की मां सीता देवी पत्नी हेमाराम भील को हुई तो वह लाठी लेकर पहुंच गई। उसने आते ही पुलिस की गाड़ी पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए।

मौका देख हिस्ट्रीशीटर भाग गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद हिस्ट्रीशीटर की मां ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। उनकी वर्दी फाड़ दी। लाठी के वार से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिसकर्मी महिला को दस्तयाब कर थाने लेकर गए। उसका मेडिकल करवाया गया। तहसीलदार के समक्ष पेश कर पाबंद करवाने के बाद छोड़ दिया।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *