Posted on

जोधपुर. तेरापंथ जैन समाज, स्थानकवासी व साधुमार्गी परम्परा के श्रावकों ने शनिवार को पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का आठवां दिन शनिवार को संवत्सरी के रूप में मनाया गया। संवत्सरी प्रतिक्रमण के बाद जैन समाज के लोगों ने जाने अंजाने, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हुए अपराधों भूलों के लिए रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी क्षमायाचना की। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ की ओर से चातुर्मास व पयुर्षण पर्व में किए गए तप आराधकों का सम्मान साध्वी दर्शनरेखा व साध्वी पुष्पाश्री के सान्निध्य में किया गया।

साधुमार्गी जैन परम्परा

साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश के आज्ञानुवत्र्ती जोधपुर में विराजित सन्त साध्वियों के सान्निध्य में पर्वाधिराज पयुर्षण महापर्व का महान दिवस संवत्सरी क्षमापना दिवस के रूप में मनाया गया। रूपनगर द्वितीय क्षेत्र में सुबाहुमुनि मसा, जैन स्थानक गोल्फ कोर्स में पर्याय ज्येष्ठा लघुताश्री मसा और कमला नेहरू नगर, आचार्य नानेश मार्ग स्थित समता भवन में पूर्वीश्री मसा के सान्निध्य में क्षमापना दिवस पर धर्म आराधना, त्याग, तपस्या, उपवास, आयम्बिल, एकासन, बेला, तेला, अढ़ाई, मासखामण एवं महामंत्र नवकार मंत्र का जाप किया गया। कार्यक्रम में पुण्य चौपड़ा, मोक्ष चौपड़ा, शिवानी भण्डारी, खुशी चौपड़ा ने भजन प्रस्तुत किए। संघ के महामंत्री सुरेश सांखला ने आभार जताया।

चौरडिय़ा भवन में तप आराधकों का सम्मान
अखिल भारतीय स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में पावटा बी रोड स्थित चौरडिय़ा भवन चातुर्मास स्थल पर शनिवार को क्षमा याचना पर्व मनाया गया। आचार्य पाŸवचन्द्र मसा व मुनि पदमचन्द्र मसा, जयेन्द्र मुनि व साध्वी शारदा कंवर ने श्रावकों को धर्म के राह पर चलने की सीख दी। श्रावक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज बोहरा व सचिव गौतम खिंवसरा ने बताया कि सुबह प्रतिक्रमण के बाद उपस्थित श्रावकों ने एक दूसरे से क्षमायाचना की। तपस्या करने वाले साधकों का सम्मान किया गया।

तेरापंथ समाज का सामूहिक पारणा आज

तेरापंथ जैन समाज की ओर से पर्युषण महापर्व के आठवें दिन संवत्सरी महापर्व मुनि तत्वरूचि के सान्निध्य में ओसवाल कम्युनिटी सेंटर व तेरापंथ भवन अमरनगर में साध्वी पुण्यप्रभा के सान्निध्य में मनाया गया। तप आराधकों ने अपनी तपस्या का प्रत्याख्यान किया व सांवत्सरिक प्रतिक्रमण में सामूहिक रूप से साल भर में जाने अंजाने की गई गलतियों का अवलोकन कर उसका प्रायश्चित किया। तेयुप अध्यक्ष महावीर चौधरी ने बताया 12 सितम्बर को क्षमायाचना पर्व ओसवाल कम्युनिटी सेंटर में मनाया जाएगा। समस्त समाज का सामूहिक पारणा भी ओसवाल कम्युनिटी सेंटर में होगा।
जैन श्वेतांबर तेरापंथ संघ की पर्युषण आराधना पावटा बी रोड स्थित नीलकमल भवन में साध्वी कुसुम प्रज्ञा व समणी हंसप्रज्ञा के सान्निध्य में 64 पौषध व नमस्कार महामंत्र अखंड जाप अनुष्ठान किया गया। रविवार को सुबह 6.23 बजे से क्षमापना दिवस मनाया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *