जोधपुर. जोधपुर अग्रवाल वुमन क्लब (जेएडब्ल्यूसी) की ओपनिंग सेरेमनी में रविवार को आयोजित आकर्षक प्रतियोगिताओं में क्लब सदस्यों ने उत्साह से भागीदारी निभाई। फ ाउंडर मेंबर सरोज व रोशनी ने बताया कि गणेश पूजन के बाद रंगोली प्रतियोगिता में मीनल फ स्र्ट और मनीषा द्वितीय स्थान पर रही। डांस प्रतियोगिता में नीलू पित्ति, आकांक्षा सिंघल और शिल्पा अग्रवाल तथा सेल्फ ी पोस्ट इन फेस बुक विजेता निकिता जिंदल रही। गुब्बारा रेस में नीतू अग्रवाल ने बाजी मारी। हाउजी गेम्स में भी सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। जेएडब्ल्यूसी की ओपनिंग सेरेमनी में केक कटिंग सेलिब्रेशन के बाद मेंबर्स ने कैटवॉक किया और अपना इंट्रोडक्शन दिया। फ ाउंडर मेंबर सरोज और रोशनी ने बताया कि जेएडब्ल्यूसी क्लब के मेंबर्स सदस्य प्रतिभाओं के लिए सबसे अच्छा मंच है जिसके माध्यम से मनोरंजन के साथ सोशल एक्टिविटी भी की जाएगी। प्रारंभ में अतिथि डॉ बीना गोयल, उमेश लीला, सुमित्रा लीला और इंदिरा बंसल का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि जेएडब्ल्यूसी अग्रवाल समाज के सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय भागीदारी निभाएगा। जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब की मेंबरशिप जारी है जिसमें 50 साल आयु तक की अग्रवाल वूमेन को मेंबरशिप दी जाएगी।
Source: Jodhpur