रामसर क्षेत्र के चड़ार गांव में सोमवार को रात्रि 8:00 बजे एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर टांके में कूद गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में इन्हे बाहर निकाला गया। जिसमें एक मां एवं उनके दो बेटों की मृत्यु हो गई एवं एक को जिंदा निकाला गया।।
सूचना मिलने के बाद रामसर पुलिस ने मौके पर पहुंची। ग्रामीणों एवं परिजनों की मौजूदगी में मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंपे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपना अनुसंधान प्रारंभ किया । अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है ।किसी पक्ष की ओर से मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार विमला की 8 साल पहले भोमा राम से शादी हुई थी। इनके तीन बच्चे हैं । सोमवार।को विमला अपने तीन बच्चों को लेकर टांके में कूद गई। पति भोमाराम एवं एक अन्य भाई गुजरात में मजदूरी करते है।
रामसर थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार विमला देवी पत्नी भोमाराम उम्र 28 वर्ष निवासी रामदेव मंदिर चड़ार , संगीता पुत्री भोमाराम उम्र 05 वर्ष ,कपिल पुत्र भोमाराम उम्र 20 माह की मौत हो गई। मुकेश पुत्र भोमाराम उम्र7 वर्ष को टांके से सकुशल निकाला गया।
पुलिस ने तीनों के शवों को कानूनी करवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द किए। पुलिस के सु मौके पर शांति रही।
Source: Barmer News